12TH BIOLOGY VIRAL QUESTION 3 , EDUCATION STUDY
12TH BIOLOGY VIRAL QUESTION 3
‘मुकुलन’ द्वारा जनन किसमें होता है?
(A) पेनिसिलियम (B) पारामिशियम
(C) यीस्ट (D) इनमें से सभी में
Answer ⇒ C |
- हरा नारियल (डाभ) में निहित दूधिया जल है :
(A) liquid chalaza (B) liquid nucellus
(C) degenerated liquid free nuclear endosperm
(D) liquid female gametophyte
Answer ⇒ C |
3.मानव मादा के भ्रूण में किस अवधि के लिए कौन-सा सही कथन है?
(A) Meroblastic (B) Holoblastic
(C) Diploblastic (D) Holoblastic एवं समान
Ans.(D)
- भारत में प्रथम जनगणना कब हुई?
(A) 1851 में (B) 1872 में
(C) 1921 में (D) 1951 में
Answer ⇒ D |
- युग्मन एवं विकर्षण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया?
(A) मॉर्गन (B) बेटेसन एवं पनेट
(C) घुगो डि ब्रीज (D) मेंडल
Answer ⇒ B |
- B-DNA के एक पूर्ण घुमाव में नाइट्रोजीनस बेस के कितने पेयर्सहोते हैं?
(A) 5 (B) 10
(C) 15 (D) 20
Ans.-(B)
- एक जाति का उद्विकासीय इतिहास जाना जाता है :
(A) जीवाश्म विज्ञान (B) जाति वृत्त (phylogeny)
(C) पूर्वजता (D) व्यक्ति वृत्त (ontogeny)
Ans.-(B)
- कैंसर का कारक है
(A) ऑन्कोजीन्स (B) अबुर्दीय विषाणु
(C) दोनों (A) तथा (B) (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.-(C)
- क्लोरेला निम्न में से क्या है?
(A) जीवाणु (B) एकल कोशिका प्रोटीन
(C) प्रोटोजोआ (D) शैवाल
Ans.-(D)
- दूध से दही बनने में किस जीवाणु का उपयोग होता है?
(A) स्ट्रेप्टोकोक्कस (B) लैक्टोबैसिल्स
(C) एनाबेना (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.-(B)
- प्लाज्मिड है एक
(A) कवक (B) प्लाज्मिड
(C) प्लाज्माकला का एक भाग
(D) जीवाणु कोशिका में अतिरिक्त गुणसूत्रीय डी. एन. ए.
Answer :- (D) |
- पहली ट्रान्सजेनिक फसल थी :
(A) सूत (B) अलसी
(C) मटर (D) तम्बाकू
Answer :- (D) |
- कवक मूल उदाहरण है :
(A) अपघटक (B) अन्तःपरजीविता
(C) सहजीवी संबंध (D) बाह्य परजीविता
Answer :- (C) |
14.“रेड डाटा पुस्तक” में किस प्रकार के जीवों की सूची रहती है ?
(A) दुर्लभ प्रजातियाँ (B) विलुप्त प्रजातियाँ
(C) संकटग्रस्त प्रजातियाँ (D) इनमें सभी
Answer :- (D) |
- बढ़ी हुई त्वचा कैंसर एवं उच्च उत्परिवर्तन दर का कारण है :
(A) अम्ल वर्षा (B) ओजोन क्षरण
(C) CO2 प्रदूषण (D) CO प्रदूषण
Answer :- (B) |
- क्रॉसिंग ओवर किस अवस्था में होता है?
(A) जाइगोटीन (B) लेप्टोटीन
(C) पैकीटीन (D) मेटाफेज
Ans.-(C)
- सम्बद्धता की खोज किसने की
(A) मेण्डेल ने (B) स्टेनली एवं मिलर ने ‘
(C) पन्ने ने (D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
- नारियल में तरल एवं गद्देदार पदार्थ होता है
(A) भ्रूण (B) अन्तःभित्ती.
(C) भ्रूणपोष (D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
- प्राकृतिक वायु-प्रदूषण है :
(A) परागकण (B) ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसें
(C) एरोसोल (D) फ्लोराइड्स
Answer :- (B) |
- सुन्दरवन का संरक्षित जैवमण्डल भारत के किस राज्य केअंतर्गत है?
(A) बिहार (B) उत्तर प्रदेश
(C) असम (D) पश्चिम बंगाल
Answer :- (D) |
- नये प्रजातियों के निर्माण का मुख्य कारक है :
(A) प्रतियोगिता (B) उत्परिवर्तन
(C) विलगन (D) निरन्तर विविधता
Answer :- (C) |
- अधिक लवण सान्द्रता वाली क्षारीय मृदा में उगने वाले पौधे होते हैं :
(A) मरुद्भिदी (B) लवणोद्भिद
(C) शैलोद्भिदी (D) जलोद्भिदी
Answer :- (B) |
- फसल में विदेशी जीन जोड़ने को कहते हैं :
(A) आनुवंशिकीय अभियांत्रिकी (B) जैव शिल्प कला विज्ञान
(C) ऊतकीय संवर्धन (D) प्रतिरक्षण
Answer :- (A) |
- पुनर्योगज डीएनए टीके क्या है?
(A) इम्यूनोजेनिक लिपिड (B) इम्यूनोजेनिक अम्ल
(C) इम्यूनोजेनिक प्रोटीन (D) एक्सोजेनिक प्रोटीन
Answer :- (C) |
- सबसे प्रचलित जीवाणु उर्वरक है :
(A) नाइट्रोसोमोनास (B) नाइट्रोबैक्टर
(C) नाइट्रोसोकोकस (D) राइजोबियम
Ans.-(D)
- किस गैर फली पौधों के जड़ पिंड में जैविक खाद मौजूद है?
(A) एजोटोबैक्टर (B) क्लॉस्ट्रिडियम
(C) फ्रांकिया (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.-(C)
- सूजाक (गोनेरिया) रोग है
(A) जल जनित रोग (B) हवा जनित रोग
(C) यौन संचारित रोग (D) रोग नहीं है
Ans.-(C)
- कौन जैव विकास का सबसे स्पष्ट प्रमाण देता है?
(A) जीवाश्म (B) अवशेषी अंग
(C) भ्रूण (D) आकारिकी
Ans.-(A)
- सूक्ष्म प्रजनन में कराया जाता है :
(A) अलैंगिक प्रजनन (B) समान आनुवंशिक गुणों वाले पौधों
(C) लैंगिक प्रजनन (D) (A) और (B) दोनों
Ans.-(D)
- एक परिवार जिसमें पाँच बेटियाँ हैं, को छठी संतान होने वाली है।बेटा होने की संभावना कितनी है?
(A) 0% (B) 23%
(C) 50% (D) 100%
Answer ⇒ C |
- जनसंख्या अधिक होने से
(A) प्रति व्यक्ति आय कम हो जाएगी
(B) प्रति व्यक्ति आय बढ़ जाएगी
(C) जनसाधारण का स्वास्थ्य अच्छा हो जाएगा (D) इनमें से सभी
Answer ⇒ A |
- निम्नलिखित में मासिक चक्र अवधि के लिए कौन-सा सही कथन है?
(A) अंड का सर्जन : 5वें दिन
(B) endometrium का पुनर्निर्माण : 5-10 वें दिन
(C) endometrium द्वारा पोषक का निर्माण Implantation के लिए : 11-18 वें दिन
(D) प्रोजेस्ट्रॉन स्तर में वृद्धि : 1-15 वें दिन
ANS.(B)
- किसी मूल कोशिका में गुणसूत्र की संख्या 14 है। synergids में इसकी संख्या क्या होगी?
(A) 14 (B) 21
(C) 7 (D) 28
Answer ⇒ C |
- निम्नांकित में कौन मिथ्या फल है
(A) सेब (B) आम
(C) केला (D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
- एक पारिस्थितिक तंत्र में हरे पौधे हैं :
(A) उत्पादक (B) उपभोक्ता
(C) अपघटक (D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (A) |