12th History Menti Test-1
1.‘गेटवे ऑफ इंडिया’ भारत के किस शहर में स्थित है? [2021A]
(A) कलकत्ता B) बम्बई
(C) मद्रास (D) दिल्ली
Answer-B
- किस वायसराय के काल में कलकता, मद्रास तथा बम्बई में हाइकोर्ट की स्थापना हुई।
(A) वारेन हेस्टिंग्स (B) जॉन लारेंस
(C) डलहौजी (D) कैनिंग
Answer-B
Wrong shortcode initialized
- अंग्रेजों ने शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी कब बनाया?
(A) 1813 (B) 1833
(C) 1835 (D) 1844
Answer-C
- फोर्ट सेंट जार्ज का किला किस नगर में बनाया गया था?
(A) कलकत्ता (B) दिल्ली
(C) मद्रास (D) बम्बई
Answer-C
- इंगलैंड के कौन से प्रमुख नेता ने 1857 के विद्रोह को राष्ट्रीय विद्रोह बताया था?
(A) बेंजामिन डिजरैली (B) कैमरून
(C) जॉन मेजर (D) मैलेसन
Answer-A
- लखनऊ में 1857 के विद्रोह का संचालन किया था। [2018A]
(A) विरजिस कादिर (B) अजीमुल्ला
(C) कुंवर सिंह (D) बेगम हजरत महल
Answer-D
- 1857 की क्रांति के बाद मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर को देशनिकाला देकर भेज दिया गया ।
(A) अण्डमान (B) रंगून
(C) सिंगापुर (D) ढाका
Answer-B
- “द इंडियन वार ऑफ इंडोपेंडेंस 1857 “नामक पुस्तक का लेखक कौन था?
(A) सर सैयद अहमद खान (B) वी० डी० सावरकर
(C) एस० आर० शर्मा (D) आर० सी० मजुमदार
Answer-B
- अखिल भारतीय किसान सभा का गठन किया गया।
(A) 1940 ई० में (B) 1936 ई० में
(C) 1926 ई० में (D) 1930 ई० में
Answer-B
- रथमूसल नामक आक्रमक यंत्र का प्रयोग किस जनपद में सबसे पहले किया गया?
(A) काशी (B) वैशाली
(C) मगध (D) कोशल
Ans-c
- मुगल काल में भारत में सबसे ज्यादा उगाई जाने वाले फसलें थीं :
(A) चावल, गेहूँ, ज्वार-बांजरा आदि (B) चाय, कॉफी, नील, आदि
(C) तिलहन, दालें, अफीम, आदि। (D) उपर्युक्त में से कोई भी विकल्प ठीक नहीं।
Answer-A
- बाबर के संस्मरणों का मूलतः सही नाम एवं भाषा ठीक है :
(A) तुज्क-ए-बाबरी एवं तुर्की । (B) बाबरनामा तथा फारसी।
(C) तारीखें- बाबर शाही तथा उर्दू । (D) तीरखे हिन्दुस्तान एवं हिन्दवी।
Answer-A
- भुखमरी और महामारी के बावजूद 1600 से 1700 ई. के बीच .भारत की आबादी करीब हो गई थी:
(A) 1 करोड़ (B) 5 करोड़
(C) 3 करोड़ (D) 7 करोड़
Answer-B
- हरिहर और बुक्का ने विजयनगर साम्राज्य कीस्थापना की थी— [2021A, 2020A]
(A) 1336 ई० में (B) 1236 ई० में
(C) 1136 ई० में (D) 1436 ई० में
Answer-A
- वेदों की संख्या कितनी है? [2021A]
(A) 4 (B) 5
(C) 3 (D) 8
Ans-a
- कबीर शिष्य थे –
(A) रामानुज के (B) नानक के
(C) रामानन्द के (D) शंकराचार्य के
Answer-C
- कनिष्क का राज्यारोहण कब हुआ था? [2021A]
(A) 44 ई० (B) 78 ई०
(C) 88 ई० (D) 98 ई०
Ans-b
- विजयनगर तथा बहमनी के बीच प्रायः किस क्षेत्र को लेकर संघर्ष होता था ?
(A) मदुरै (B) वारंगल
(C) मालाबार (D) रायचुर दोआब
Answer-D
- सर्वप्रथम विजयनगर की यात्रा पर आनेवाला विदेशी कौन था ? [2018A,2020A]
(A) निकोली कोण्टी (B) अब्दुर्रज्जाक
(C) डेमिगौस (D) फर्नाओ नूनीज
Answer-A
- गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था? (2019A, 2020A, 2021A]
(A) अमृतसर (B) चंडीगढ़
(C) तलवंडी (D) लाहौर
Answer-C
- कबीर के उपदेशों का संग्रह किस ग्रन्थ में मिलता है? (2021A)
(A) गुरुग्रन्थ साहिब (B) बीजक
(C) गीत गोविंद (D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
- कबीर, अरबी भाषा का शब्द है, इसका अर्थ क्या होता है?
(A) संत (B) सिद्ध पुरुष
(C) महान (D) मसीहा
Answer-C
- रूस में भारत विद्या का जनक किसे कहा जाता है? [2014A, 2019A]
(A) निकोलो कोंटी (B) जी०एस० लिबिदेव
(C) कार्ल मार्क्स (D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
- इब्नबतूता ने अपनी यात्रा का विवरण किसभाषा में लिखा था? (2015A, 2019A)
(A) अरबी में (B) फारसी में
(C) उर्दू में (D) अंग्रेजी में
Answer-A
- अल-बरूनी किस भाषा का जानकार नहीं था?
(A) यूनानी भाषा (B) हिब्रू भाषा
(C) सीरियाई भाषा (D) संस्कृत भाषा
Answer-A
- अल-बरूनी भारत किस शताब्दी में आया था?
(A) 11वीं (B) 10 वीं
(C)14 वीं (D) 17 वीं
Answer-A
- आर्यों का सबसे प्रमुख पशु कौन था?
(A) गाय (B) बैल
(C) सांढ़ (D) घोड़ा
Ans-A
- आर्यो का प्रिय पेय क्या था?
(A) सोम रस (B) दूध
(C) सूरा (D) इनमें से कोई नहीं
Ans-A
- महात्मा बुद्ध को महापरिनिर्वाण प्राप्त हुआ—
(A) कपिलवस्तु में (B) पाटलिपुत्र में
(C) कुशीनगर में (D) गया में
Ans-C
- बुध का सारनाथ में दिया गया प्रवचन क्या कहलाता है?
(A) धर्म प्रवर्तन (B) धर्मचक्र प्रवर्तन
(C) धर्म समागम (D) मध्य समागम
Ans-B
- महाभारत की रचना किस भाषा में हुई?[2014A. 2019A. 2021A)
(A) संस्कृत (B) पाली
(C) प्राकृत (D) हिन्दी
Ans-A
- पुराणों की संख्या कितनी है? [2011A, 2014A, 2015A, 2]
(A) 16 (B) 18
(C) 19 (D) 20
Ans-B
- श्रीमद् भागवत गीता के महत्व पर किसने विचार व्यक्त किए हैं? [2019A]
(A) महात्मा गाँधी (B) विवेकानन्द
(C) बाल गंगाधर तिलक (D) इन सभी ने
Ans-D
- मनुस्मृति के रचयिता थे।
(A) वेदव्यास (B) वाल्मिकी
(C) मनु (D) याज्ञवलक्य
Ans-C
- निम्न में से महिला संत थीं-[2019A, 2021A]
(A) मीरा (B) अंडाल
(C) कराइकल (D) इनमें से सभी
Ans-d
36’धम्म’ की शुरुआत किसने की थी? [2019A, 2021A]
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य (B) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(C) अशोक (D) कनिष्क
Ans-c
- समुद्रगुप्त की तुलना किस यूरोपीय शासक से की जाती है? [2020A, 2020A,21A]
(A) हिटलर (B) नेपोलियन
(C) बिस्मार्क (D) मुसोलिनी
Ans-b
- मौर्यवंश का संस्थापक कौन था?
(A) चन्द्रगुप्त (B) बिन्दुसार
(C) अशोक (D) कुणाल
Ans-a
39.हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता है (2010,14,18,19,21)
(A) पूर्व पाषाण युग (B) नवपाषाण युग
(C) कास्य युग (D) लौह युग
Ans-c
- भारतीय सिविल सेवा परीक्षा इंग्लैंड तथा भारत में एक साथ कब से आयोजित की जाने लगी?
(A) 1912 (B) 1922
(C) 1932 (D) 1935
Answer-B
- ऐशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना की गयी थी।
(A) 1785 ई० में (B) 1786 ई० में
(C) 1787 ई० में (D) 1788 ई० में
Answer-A
- ‘शिकागो सर्वधर्म सम्मेलन’ कब हुआ था?
(A) 1890 ई० में (B) 1893 ई० में
(C) 1898 ई० में (D) 1899 ई० में
Answer-B
- विधवा पुनर्विवाह एक्ट कब पारित हुआ?
(A) 1858 ई० (B) 1856 ई०
(C) 1860 ई० (D) 1854 ई०
Answer-B
44.हड़प्पा संस्कृति आधारित थी
(A) व्यापार पर (B) कृषि पर
(C) पशु पालन पर (D) शिकार पर
Ans-a
वैसे हड़प्पा सभ्यता में साड़ी सारी चीज़े होती थी , जैसे व्यापर ,कृषि, पशुपालन, शिकार, इत्यादि, लेकिन ज्यादातर व्यापर होती थी | ok
12th History Menti Test-1
45.हड़प्पा सभ्यता के लोग उपासना करते थे
(A) विष्णु की (B) वरुण की
(C) मात्र देवी की (D) इंद्र की
Ans-c
46.हड़प्पा सभ्यता का स्वरूप क्या है
(A) ग्रामीण सभ्यता (B) शहरी सभ्यता
(C) भोजन संग्राहक सभ्यता (D) कबीलाई सभ्यता
Ans-b
- सूफी संतों की गतिविधियों के केंद्र को क्या कहा जाता है?
(A) मजार (B) दरगाह
(C) खानकाह (D) वसदी
Answer-C
- सेल्युक्स ने अपनी पुत्री का विवाह किस राजा से किया था?
(A) अशोक (B) विम्बिसार
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य (D) कनिष्क
Ans-c
- धर्मविजय का उल्लेख अशोक के किस शिलालेख में है?
(A) 11वें (B) 12 वें
(C) 13 वें (D) 14वें
Ans-c
- कालीदास किसके समकालिन थे?
(A) अशोक (B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त II (D) कनिष्क
Ans-c
- इनवतुता किस देश का निवासी था? (2009A.10A.13A16A 20A,21A,20A,21A)
(A) पुर्तगाल (B) मोरक्को
(C) मिस्र (D) फ्रांस
Answer-B
52.किस विदेशी यात्री ने पुराणों का अध्ययन किया?
(A) अलबरूनी (B) बर्नियर
(C) इब्नवतुता (D) टैवर्नियर
Answer-A
- सिलसिला क्या है?
(A) मकबरा (B) धार्मिक स्थल
(C) सूफी व्यवस्था (D) मुसाफिरखाना
Answer-C
- सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती किसके साथ भारत आये?
(A) ऐबक (B) गजनी
(C) मुहम्मद गोरी (D) इल्तुतमिश
Answer-C
- सूफी सन्त की फिरदौसी शाखा निम्न में से कहाँ सबसे अधिक पनपी ?
(A) बंगाल (B) उड़ीसा
(C) दिल्ली (D) बिहार
Answer-D
12th History Menti Test-1
- भारत में सती प्रथा का आँखों देखा हाल किसनेप्रस्तुत किया है?
(A) इब्नवतुता (B) मार्कोपोलो
(C) अलवरूनी (D) टैवर्नियर
Answer-C
- इब्नबतूता किस सुल्तान के शासनकाल में भारत आया? [2020A]
(A) मुहम्मद बिन तुगलक (B) बलवन
(C) रजिया सुल्तान (D) सिकन्दर लोदी
Answer-A
- बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग में कौन-सा सिद्धांत नहीं था?
(A) सम्यक् दृष्टि (B) सम्यक् वाक्
(C) सम्यक् चरित्र (D) सम्यक् स्मृति
Ans-C
- निम्न में से कौन गौतम बुद्ध के शिष्य थे?
(A) आनन्द एवं उपाली (B) कश्यप
(C) सारिपुत्र एवं गौद्रलायन (D) उपर्युक्त सभी
Ans-D
60.’किसके शासन काल में बौद्ध धर्म का विभाजन हीनयान और महायान सम्प्रदायों में हुआ?
(A) अशोक (B) कनिष्क
(C) हर्षवर्धन (D) धर्मपाल
Ans-B
- गौतम बुद्ध के गृह त्याग की घटना को बौद्ध ग्रन्थों में क्या कहा गया है?
(A) महाभिनिष्क्रमण (B) धर्मचक्र प्रवर्तन
(C) संबोधि (D) महापरिनिर्वाण
Ans-A
- मनुस्मृति में कितने प्रकार के विवाह का उल्लेख किया गया है? [2018A. 2020A]
(A) चार (B) छः
(C) आठ (D)नौ
Ans-C
- महाभारत किसने लिखा? [2013A,2016A.2020A. 202IA)
(A) वाल्मीकि (B) मनु
(C) कौटिल्य (D) वेदव्यास
Ans-D
- महाभारत और पुराण में मथुरा के शासक वंश को कहा गया है
(A) पुरु (B). तुर्वस
(C) यदु (D) सभी
Ans-C
- प्राचीन भारत के महाकाव्य का नाम है
(A) महाभारत (B) ऋग्वेद
(C) मनुस्मृति (D) इनमें से कोई नहीं
Ans-A
- चन्द्रगुप्त की मृत्यु कहाँ हुई थी?
(A) पाटलिपुत्र (B) तक्षशीला
(C) श्रवणवेलगोला (D) उज्जयनी
Ans-c
- चन्द्रगुप्त मौर्य किस धर्म को मानने वाला था?
(A) बौद्ध (B) जैन
(C) शैव धर्म (D) वैष्णव धर्म
Ans-b
- मौर्य वंश का अंतिम राजा कौन था?
(A) अशोक (B) कुणाल
(C) संप्रति (D) वृहद्रथ
Ans-d
- मौर्यकालीन ‘टकसाल’ का प्रधान कौन था?[2011A]
(A) कोषाध्यक्ष (B) मुद्राध्यक्ष
(C) पण्याध्यक्ष (D) लव्यनाध्यक्ष
Ans-c
- हड़प्पा सभ्यता का सबसे बड़ा नगर कौन है (2012,17,20,21)
(A) हड़प्पा (B) मोहनजोदड़ो
(C) कालीबंगा (D) लोथल
Ans-b
- हड़प्पा सभ्यता की सर्वप्रथम खोज की थी (2021)
(A) अलेक्जेंडर (B) दयाराम साहनी
(C) कर्नर वन्स्र (D) मैक्समुलर
Ans-b
- हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है (2016,18,20,21)
(A) सिंधु (B) व्यास
(C) सतलज
(D) रावी
Ans-d
- हड़प्पा सभ्यता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता थी
(A) नगर योजना व वास्तुकला (B) व्यापार
(C) कला (D) पशुपालन
Ans-a
- संविधान सभा में भारत के राष्ट्रीय ध्वज काप्रस्ताव किसने पेश किया था?
(A) बी० आर० अम्बेदकर (B) जवाहर लाल नेहरू
(C) गोविन्द वल्लभपंत (D) वल्लभभाई पटेल
Answer-B
12th History Menti Test-1
- हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने की वकालत संविधान सभा में किसने की?
(A) महात्मा गांधी (B) जवाहर लाल नेहरू
(C) आर० वी० घुलेकर (D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
Answer-C
- भारतीय संविधान कितने दिनों में तैयार हुआ? [2012A]
(A) 2 वर्ष, 10 महीना, 11 दिन (B) 2 वर्ष, 11 महीना, 18 दिन
(C) 2 वर्ष, 11 महीना, 10 दिन (D) 2 वर्ष, 9 महीना, 8 दिन
Answer-B
- सती प्रथा उन्मूलन कानून किस वर्ष लागू हुआ?
(A) 1829 ई० (B) 1830 ई०
(C) 1832 ई० (D) 1831 ई०
Answer-A
- 1907 के सूरत कांग्रेस अधिवेशन का अध्यक्ष चुना गया था।
(A) लाला लाजपत राय (B) रास बिहारी घोष
(C) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी (D) बालगंगाधर तिलक
Answer-B
- किसे ‘संवैधानिक सलाहकार’ पद पर नियुक्त किया?
(A) डॉ० सच्चिदानन्द सिन्हा (B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) वी० एन० राव (D) गोविन्द वल्लभपंत
Answer-C
- “मालविकाग्निमित्र” किसकी रचना है? [2021A]
(A) कालिदास (B) पतंजलि
(C) कल्हण (D) विशाखदत्त
Ans-a
- प्रयाग-प्रशस्ति स्तंभ अभिलेख किस लिपी में है? [2021A]
(A) देवनागरी (B) ब्राह्मी
(C) शारदा (D) गुरुमुखी
Ans-b
- धम्ममहामात्रो को किसने नियुक्त किया?[2021A]
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य (B) अशोक
(C) कनिष्क (D) बिन्दुसार
Ans-b
- किस वायसराय ने कहा कि ब्रिटिश सरकार जून, 1948 तक भारत छोड़ देगी?
(A) चर्चिल (B) एटली
(C) माउंटबेटन (D) किसी ने नहीं
Answer-B
- “डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ किसकी रचना है?
(A) राजेन्द्र प्रसाद (B) जवाहरलाल नेहरू
(C) लाल बहादूर शास्त्री (D) बी० आर० अम्बेदकर
Answer-B
- कैबिनेट मिशन में कौन सदस्य नहीं थे?
(A) पैथिक लारेन्स (B) जॉन मार्शल
(C) ए० बी० एलेक्जेंडर (D) स्टेफोर्ड क्रिप्स
Answer-B
12th History Menti Test-1
- स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था? (2012A,15A,18A.20A,2021A]
(A) लाई माउन्टबेटन (B) लार्ड कर्जन
(C) सी० राजगोपालाचारी (D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
- महात्मा गाँधी ने पहला सत्याग्रह कब और कहाँआरंभ किया ?
(A) चम्पारण, 1917 में (B) खेड़ा, 1918 में
(C) अहमदाबाद, 1918 में (D) अमृतसर, 1919 में
Answer-A
- ‘करो या मरो’ का नारा दिया- [2021A]
(A) गाँधी जी (B) तिलक
(C) गोखले (D) सुभाषचन्द्र
Answer-A
- महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु थे। [2021A]
(A) फिरोजशाह (B) लाजपत राय
(C) गोपाल कृष्ण (D) हेनरी
Answer-C
- महात्मा गांधी ने पहला किसान आंदोलन कहाँ शुरू किया? [2018A]
(A) बरदोली (B) चंपारण
(C) डांडी (D) वर्धा
Answer-B
- हम्पी नगर किस साम्राज्य से संबंधित है? (2014A, 20A, 2017A, 2019A,2021A]
(A) मौर्य साम्राज्य (B) गुप्त साम्राज्य
(C) बहमनी साम्राज्य (D) विजयनगर साम्राज्य
Answer-D
- कलिंग की लड़ाई कब लड़ी गई? [2021A]
(A) 261 ई०पू० (B) 280 ई०पू०
(C) 285 ई०पू० (D) 290 ई०पू०
Ans-a
- “मुद्राराक्षस” किसकी रचना थी? [2021A]
(A) कौटिल्य (B) विशाखदत्त
(C) मेगास्थनीज (D) इनमें से कोई नहीं
Ans-b
- अखिल भारतीय किसान सभा का गठन किया गया।
(A) 1940 ई० में (B) 1936 ई० में
(C) 1926 ई० में (D) 1930 ई० में
Answer-B
- बिहार कब अलग राज्य अस्तित्व में आया।
(A) 1 अप्रैल, 1912 (B) 1 अप्रैल, 1936
(C) 1 अप्रैल, 1956 (D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
- अकबर ने तीर्थयात्रा कर समाप्त किया।
(A) 1563 ई० में (B) 1564 ई० में
(C) 1565 ई० में (D) 1566 ई० में
Answer-A
- किस मुगल शासक ने दासप्रथा समाप्त किया?
(A) बाबर (B) अकबर
(C) शाहजहाँ (D) औरंगजेब
Answer-B
- मुगल काल के भारतीय-फारसी स्त्रोत किसान के लिए आमतौर परप्रयोग करते थे:
(A) रैयत या रिआया (B) मुजरियान
(C) आसामी या किसान (D) उपर्युक्त सभी
Answer-D
- पाटलीपुत्र नगर की स्थापना उदयिन ने किस नदी के संगम पर की थी?(2020A. 2015A)
(A) गंगा (B) सोन
(C) पुनपुन (D) इन सभी के संगम पर
Ans-d
- स्थायी बन्दोबस्त का जनक था। [2011A. 2021A. 2022A)
(A) मार्टिन वर्ड (B) मुनरो
(C) कार्नवालिस (D) जानशोर
Answer-C