12th Biology Model Paper 2023 , Education Study
12th Biology Model Paper 2023
1.इनमें से पूरे जीवन में एक ही बार पुष्पित होते हैं
(A) बांस (B) आम
(C) ताड़ (D) इनमें से कोई नहीं
ans.A
2.पुष्पीय पौधों के भ्रूणपोष में कितने गुणसूत्र होते हैं?
(A) n (B) 2n
(C) 3n (D) 4n
ans.C
3.युग्मक बनने की क्रिया को क्या कहते हैं?
(A) अण्डजनन (B) युग्मकजनन
(C) कायिक विभाजन (D) इनमें से कोई नहीं
ans.B
4.शुक्राणुजनन का नियंत्रण किसके द्वारा होता है?
(A) एंड्रोजन (B) एस्ट्रोजन
(C) L.H. (D) इनमें से कोई नहीं
ans.A
5.एक्रोसोम निम्नांकितं में से किसका संभाग है?
(A) गॉल्जीकाय (B) मानव शुक्राणु का शीर्ष
(C) मानव शुक्राणु का मध्य भाग (D) इनमें से कोई नहीं
ans.B
6.यौन संचारित रोग है :
(A) खसरा (B) टी०बी०
(C) गोनोरिया (D) टायफाइड
ans.C
7.इनमें से कौन वैश्विक (सर्वमान्य) रक्तदाता समूह है
(A) A (B) B
(C) AB (D) 0
ans.D
8.पोषक DNA से सम्बद्ध विषाणु जीनोम कहलाता है :
(A) प्रोफेज (B) प्रोफाज
(C) बैक्टीरियोफेज (D) इनमें से कोई नहीं
ans.B
9.इनमें से कौन यौन संबद्ध गुण है
(A) वर्णांधता (B) रतौंधी
(C) पूर्ण अन्धता (D) इनमें से कोई नहीं
ans.A
10.न्यूक्लियोसाइड है
(A) नाइट्रोजन क्षारक + शर्करा
(B) नाइट्रोजनीक्षारक + शर्करा + फॉस्फेट
(C) शर्करा + फॉस्फेट (D) नाइट्रोजनीक्षारक + फॉस्फेट
ans.A
11.DNA अणु में साइटोसिन 18% है। एडिनिन का प्रतिशत है .
(A) 64 (B) 36
(C) 82 (D) 32
ans.D
12.कोएसरवेट्स को प्रायोगिक रूप से किसके द्वारा उत्पन्न किया?
(A) फिशर व हक्सले (B) ओपेरिन व सिडनी फाक्स
(C) जेकब व मोनड (D) यूरे व मिलर
ans.B
13.छोटी समष्टि से ऐलील का आकस्मिक विलोपन है
(A) अनुकूलन (B) आनुवंशिक अपवाहन
(C) जाति निर्माण (D) चयनात्मक दाब
ans.B
14.एण्टीबॉयटिक शब्द के प्रणेता है ।
(A) फ्लेमिंग (B) जेनर
(C) वाक्समॉन (D) इनमें से कोई नहीं
ans.B
class 12 biology sample paper 2023
15.यौन संचारित रोग निम्नांकित में से कौन है ?
(A) एड्स (B) सिफिलीस
(C) गोनोरी (D) इनमें से सभी
ans.D
16.प्रकाश रासायनिक धुंध में निम्नांकित में से क्या नहीं पाया जाता है?
(A) पी ए एन (B) सल्फर ट्राईऑक्साइड
(C) सल्फर डाईऑक्साइड (D) कार्बन डाईऑक्साइड
ans.A
17.अम्लीय वर्षा में pH कितना होता है ?
(A) 7 (B) 6
(C) 5 (D) 4
ans.C
18.निम्नांकित में से जैव आवर्धीकरण का कारण किसे माना जाता है?
(A) पारा (B) डीडीटी
(C) (A) और (B) दोनों (D) सल्फर डाईऑक्साइड
ans.B
19.कल्याण सोना किसका किस्म है?
(A) गेहूँ की प्रोन्नत किस्म (B) सोना
(C) (A) और (B) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
ans.A
20.कुक्कुट पालन में कोक्सिडियोसिस रोग का कारण है :
(A) प्रोटोजन परजीवी (B) निमैटोड परजीवी
(C) विषाणु (D) फीताकृमि
ans.A
sample paper class 12 biology 2022-2023
21.इनमें से कौन अण्डज है
(A) एकिडना (B) कँगारू
(C) गाय (D) इनमें से कोई नहीं
ans.A
22.इडली-डोसा के आटे में कौन सूक्ष्मजीव प्रयुक्त होता है?
(A) यीस्ट (B) जीवाणु
(C) विषाणु (D) इनमें से सभी
ans.A
23.पेनेसिलिन प्रतिजैविक उत्पन्न होता है :
(A) पौधे (B) विषाणु
(C) पी. नोटैटम (D) कृमि
ans.C
24.आण्विक जीन अभियांत्रिकी में किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) टमाटर (B) तम्बाकू
(C) गाजर (D) एरेब्डोप्सिस
ans.B
25.जैव प्रौद्योगिकी द्वारा निर्मित औषधि जिसका प्रयोग कैन्सर निदान में किया जाता है :
(A) इण्टरफेरोन (B) HGH
(C) TSH (D) इन्सुलिन
ans.A
26.अंतः गर्भाशय तकनीक की औसत असफलता की दर है :
(A) 23% (B) 20%.
(C) 1% (D) 4%
ans.D
27.प्रतिजैविक फ्लेविसिन किससे प्राप्त होती है ?
(A) एस्परजिलस फ्यूमीगेटस (B) एस्परजिलस फ्लेवस
(C) स्ट्रेप्टोमाइसीज ग्रेसिएस (D) स्ट्रप्टोमाइंसीज फ्रेडी
ans.B
28.चरम समुदाय किस क्षेत्र में पाया जाता है ?
(A) संतुलित क्षेत्र में (B) संक्रमण क्षेत्र में
(C) नग्न भूमि (D) इनमें से कोई नहीं
ans.A
29.किसी जाति के कार्य क्षेत्र वाला आवास इसका बनाता है :
(A) स्थलाकृति (B) पोषण स्तर
(C) बाउण्डरी (D) पर्यावरणीय निके
ans.D
30.सल्फर का सबसे बड़ा संग्राहक है :
(A) वायुमण्डल (B) चट्टानें
(C) महासागर (D) झील
ans.B
biology sample paper class 12 2022 term 1
31.पादपों में सर्वाधिक पाए जाने वाले तत्व है :
(A) नाइट्रोजन (B) मैग्नीज
(C) आयरन (D) कार्बन
ans.D
32.भारत में जैवमण्डल रिजर्व कब प्रारम्भ किया था ?
(A) 1984 (B) 1985
(C) 1986 (D) 1987
ans.C
33.काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क है :
(A) केरल में (B) कर्नाटक में
(C) बंगाल में (D) असोम में
ans.D
34.ओजोन के विघटन में कौन-सा तत्व उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है ?
(A) क्लोरीन (B) फ्लोरीन
(C) ऑक्सीजन (D) पोटैशियम
ans.A
35.ओजोन परत किस स्तर पर पाया जाता है ?
(A) स्ट्रैटोस्फियर (B) लीथोस्फियर
(C) ट्रोपोस्फियर (D) हेमीस्फियर
ans.A